Ram navami 2025 ayodhya celebrates iqbal ansari message of harmony

देशभर में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जन्मोत्सव के लिए पूरी अयोध्या को सजाया गया है. यहां लाखों की संख्या में भक्त आज भगवान श्रीराम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. अयोध्या की सड़कें भक्तों से भरी हुई हैं. राम मंदिर में आज भगवान राम का सूर्य तिलक होना है. राम नवमी की लेकर बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी बधाई दी हैं.

इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म और देवी-देवताओं की भूमि है. रामनवमी सदियों से अयोध्या में मनाई जाती है. भक्त सरयू नदी में पवित्र डुबकी लगाते हैं और हनुमानगढ़ी मंदिर, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. हमारे देश में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच भाईचारा है और हम ‘गंगा-जमुनी तहज़ीब’ का सम्मान करते हैं. हम अयोध्या आने वाले भक्तों पर फूलों की वर्षा करेंगे.

अयोध्या में गंगा जमुनी तहजीब- इकबाल अंसारी

अंसारी ने कहा कि हम भक्तों पर पर पुष्प वर्षा करेंगे. अयोध्या आने वालों की मनोकामना पूर्ण होती है. अयोध्या पंचकोस में शुद्ध मानी गई है. जिनका चरण अयोध्या में पड़ता है उनके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं. अयोध्या में गंगा जमुनी तहजीब है. यहां पर सभी धर्म की विविधताएं विराजमान हैं.

रामनवमी को लेकर कई जगहों पर अलर्ट

रामनवमी का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर कई राज्यों और जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. यही कारण है कि जिन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पश्चिम बंगाल में 6000 पुलिसकर्मी और ड्रोन से निगरानी निगरानी की जाएगी. साथ ही राज्य के दस जिलों और पुलिस कमिश्नरेट को संवेदनशील घोषित कर अतिरिक्त सावधानी बरती गई है.

रामनवमी को लेकर यूपी, बिहार के साथ ही झारखंड में अलर्ट है. पूर्व में इन राज्यों में रामनवमी जुलूस के दौरान अप्रिय स्थिति बनी है. इसी से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रहा है.

Leave a Comment